परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर पइन पुल के समीप 24 अक्टूबर को मनोज यादव को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मनोज की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने 25 अक्टूबर को एनएच 531 सिवान-छपरा मुख्य पथ पर जलालपुर स्थित उमाशंकर सिंह महाविद्यालय कालेज एवं ढोलकिया पुल के पास सड़क जाम कर दिया था। इस मामले में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज के बयान पर 16 नामजद सहित सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी की गई है। मामले में प्राथमिकी में कहा गया है कि जलालपुर निवासी चंद्रदेव यादव के पुत्र मनोज यादव को 24 अक्टूबर को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या से आक्रोशित लोगों एवं कुछ शरारती तत्वों ने विधि-व्यवस्था खराब करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 को जलालपुर उमाशंकर सिंह महाविद्यालय व ढोलकिया पुल के समीप मृतक का शव रखकर बांस से घेर कर टायर जलाकर जाम कर दिया था इससे दोनों तरफ काफी संख्या में वाहनों की कतार लग गई थी।
सूचना मिलते ही थाने के अनि अमित कुमार सिंह, एएसआइ मिथिलेश कुमार, एएसआइ कृष्णदेव प्रसाद एवं पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच भीड़ को समझने बुझाने का प्रयास करने लगे। भीड़ में शामिल रवि बाड़ी, गोलू सिंह, करण कुमार, सत्येंद्र साह, बिक्की सिंह, मुन्ना शर्मा, टुनटुन प्रसाद, टुनटुन सिंह, विनय साह, सोनू प्रसाद, सुमित प्रसाद, बालू सिंह, संजय सिंह, देव कुमार, सुरेंद्र पंडित, नितेश पटेल सहित अज्ञात करीब एक सौ लोगों को आरोपित किया गया है। सभी आरोपित जलालपुर के निवासी हैं। इन लोगों पर आने जाने वाले यात्रियों के साथ गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की करने, पुलिस के मना करने पर उग्र होकर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने एवं शांति भंग करने का आरोप है। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस प्राथमिकी के बाद मामले की जांच में जुट गई है।