दारौंदा: मनोज हत्याकांड मामले में तीन अज्ञात पर प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर में पईन पुल के समीप 24 अक्टूबर की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने मनोज कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृत मनोज के पिता जलालपुर बथान टोला निवासी चंदर यादव ने थाने में आवेदन देकर तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। उसने अपने बयान में कहा है कि मेरा पुत्र मनोज दीपावली के लिए सामान खरीदने के लिए 24 अक्टूबर को अपराह्न करीब तीन बजे अपनी बाइक से बाजार गया था। सामान की खरीदारी करने के बाद घर लौट रहा था तभी एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने जलालपुर नहर स्थित पईन पुल के समीप ओवरटेक कर रोका तथा लूटने का प्रयास किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस क्रम में उसके पुत्र एवं बदमाशों के बीच हाथापाई भी हुई। इस क्रम में बदमाशों ने उसे एक गोली सिर में तथा दो गोली सीने में मारकर उसकी हत्या कर दी तथा पिस्तौल लहराते हुए रानीबारी की ओर फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि मनोज हत्याकांड मामले में बदमाशों की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उससे कोई खास जानकारी नहीं मिली है। फिर भी संदेहात्मक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सीसी कैमरा के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।

सीसीटीवी फुटेज के सहारे पहचान में जुटी पुलिस

मनोज हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार कमला चौक से लेकर रानीबारी गांव तक लगे सीसी कैमरा के फुटेज के सहारे बदमाशों की पहचान में जुट गई है। पुलिस सीसी कैमरा के फुटेज से बदमाशों की तस्वीर निकाल चुकी हे। बदमाशों की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास क्षेत्र से लेकर छपरा तक प्रयासरत है। वहीं पुलिस ने बिना सिम कार्ड के मिले मोबाइल को जांच के लिए भेजा है।