- गुंडा राज के गोद में नीतीश सरकार
- बिहार विधानसभा दल के विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा में मृतक के स्वजनों से की मुलाकात
परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विधानसभा दल के विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा ने बुधवार की शाम प्रखंड के रुकुंदीपुर पंचायत के मुखिया पति प्रदीप तिवारी हत्याकांड मामले में स्वजनों एवं मुखिया बबीता देवी से मिल सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुशासन की नहीं दुशासन की सरकार बनी हुई है। बिहार में अब गुंडा राज्य बन गई है। जनप्रतिनिधियों से आम जनता तक कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। नीतीश कुमार पलटू राम बने हुए हैं, इस बार गुंडाराज के गोद में जाकर बैठें हुए हैं। सत्ता बदली आपराधिक गतिविधियां पूरी तरह बढ़ गईं। आरा में सात दिनों में सात हत्याएं हुई, बेगूसराय में दो दर्जन से अधिक हत्या हो चुकी है, सिवान, छपरा, गोपालगंज सभी जगह लगातार हत्याएं हो रही हैं। नीतीश सरकार जातिय उन्माद पैदा कर बदमाशों को संरक्षण देकर आम जनता को भयभीत कर रही है। इसके विरोध में भाजपा पूरे राज्य में जन आंदोलन करेगी।
उन्होंने एसपी से मोबाइल पर बातचीत करते हुए कहा कि रुकुंदीपुर मुखिया द्वारा 29 सितंबर को हत्या करने की धमकी की सूचना लिखित रूप से दी गई फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। यह कैसी व्यवस्था है। इस पर एसपी ने सभी आरोपित को गिरफ्तार करने एवं स्वजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज को निलंबित कर दिए जाने की सूचना दी। उन्होंने मुखिया बबीता देवी एवं उनके स्वजनों को हरसंभव सहयोग करने एवं न्याय एवं सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिया। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मृतक के परिवार को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा। विधायक कर्णजीत सिंह ने विधानसभा में चनचौरा बाजार के समीप ओपी बनाने के लिए विधानसभा में उठाने की जानकारी दी। मौके पर पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक देवेशकांत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, योगेंद्र सिंह, कैप्टन बी के सिंह, संजय कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार आदि उपस्थित थे।