दारौंदा: 2030 तक टीबी मुक्त देश बनाने में करें सहयोग

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे टीबी मुक्त भारत अभियान का निरीक्षण गुरुवार को जिला के टीबी विभाग के सीडीओ अनिल कुमार सिंह एवं एसटीएस अविनाश कुमार ने आवश्यक दिशानिर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार सभी टीवी मरीजों को निःशुल्क दवा एवं जांच कराकर उन्मूलन में सहयोग करें।  विदित हो कि 09 सितंबर से चल रहे प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी से ग्रसित मरीजों की जांच की जा रही है एवं उनको दवा दिया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक दिन आधा दर्जन लोग जांच करा रहे हैं।इतना ही नहीं सरकार टीबी से ग्रसित मरीजों को गोद ले रही है। सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक पूरे देश को टीबी मुक्त कर दे। इस दौरान लैब टेक्नीशियन संजय कुमार गिरि, अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक दिलीप कुमार  अन्य कर्मी उपस्थित थे।