परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के उजांय गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दरौंदा बिजली विभाग के जेई एवं उनके सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना उस समय हुई जब दोनों पावर सब स्टेशन पर देखरेख करने के बाद महाराजगंज जा रहे थे. इसी बीच उजांय गांव के समीप महाराजगंज की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. सदर अस्पताल से जेई को रेफर कर दिया गया. परिजन जेई को गोरखपुर लेकर चले गए. जहां इलाज के क्रम में बुधवार की सुबह जेई की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के जेई विनय कुमार एवं टेघरा पंचायत के युवक आफताब आलम दारौंदा पावर सब स्टेशन से देख रेख कर बाइक से महराजगंज जा रहे थे.
इसी बीच उजाय गांव के समीप महराजगंज से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने धक्का मार दिया. जिस के बाद सड़क दुर्घटना में दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों लोगों को ग्रामीणों के मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया. दोनों लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं जेई विनय कुमार की स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. डॉक्टरों के कहने के मुताबिक विनय कुमार के सिर में गंभीर चोट लग गई थी. गोरखपुर में इलाज के दौरान सुबह के समय उनका निधन हो गया. जेई विनय कुमार का स्थायी घर गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव है.