परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ़ व्यास सिंह ने गुरुवार को हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत दो सड़कों का विधिवत शिलान्यास किया. इस दौरान मनन मिश्र आदि पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया गया. प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के उसरही से दलित बस्ती को जाने वाली 2.300 मीटर की लंबाई व प्राक्कलित राशि 168,117 लाख की लागत से बनने वाली सड़क व दूसरी ओर पकड़ी पंचायत के शेखपुरवा मुख्य मार्ग से कारगिल स्मारक तक, जिसकी लंबाई 1200 मीटर तक व प्राक्कलित राशि 94,734 लाख से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया.
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि दारौंदा विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है. दोनों गांवों में सड़क का निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मदन सिंह, एसडीओ संजीत कुमार, मनीष कुमार, संवेदक बच्चा सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, कृष्णा प्रसाद, धर्मेंद्र ठाकुर, देवानंद गिरि, कृष्णा सिंह, महेश यादव, बृजेश सिंह, उत्तम सिंह, जयप्रकाश ओझा, शैलेश सिंह, श्वामीनाथ राम, लालबिहारी राम, मुन्ना सिंह, गौतम तिवारी, टूटू सिंह, अमित सिंह, मुराद अली, अमित सिंह, जयनारायण प्रसाद, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे.