परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड स्तरीय मत्स्य सहयोग समिति के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। इस संबंध में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार एवं सोमवार दो दिन अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 एवं 19 अक्टूबर को, नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटित 26 अक्टूबर को निर्धारित है। मतदान चार नवंबर को होगा और उसी दिन मतदान समाप्त होने पर मतगणना शुरू हो जाएगी।
इसके लिए दो सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं। इसमें सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार मिश्रा एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी उमेश कुमार राय शामिल हैं। नामांकन अध्यक्ष और मंत्री पद के लिए होगा, जबकि सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार अधिनियम 2008 की धारा के तहत चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है।