परवेज अख्तर/सिवान: बिहार में महागठबंधन की पुनः सरकार बनने एवं नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री तथा तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. महागठबंधन में शामिल जदयू, राजद, कांग्रेस एवं बामदलो के स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बाजार दरौंदा में एकजुट होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई बाद दिया. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है वह देश हित मे है. वही राजद के प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जो निर्णय लिया. इससे बिहार की विकास में गति आएगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जो बिहार के युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. उस पर गठबंधन की सरकार काम करेगी.
वही कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी ने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, राहुल सोनिया के साथ महागठबंधन के अन्य नेताओ को बधाई दिया है. भाकपा माले नेता जयशंकर पड़ित ने कहा कि भाजपा की सरकार महंगाई, बेरोजगारी पर कोई काम नही कर रही है. नीतीश कुमार ने जो इस समय निर्णय लिया वह काफी सराहनीय है. नीतीश कुमार को लोग देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है. इस दौरान बृजभूषण सिंह, विजय शंकर दुबे, जंग बहादुर राम, रमेश पांडेय, केदार शर्मा, दिलीप कुमार राम, जब्बार हुसैन, संजय यादव, गोरख यादव, गौतम मिश्रा फिरोजाबाद मोती लाल यादव, नगेंद्र यादव, राजन राम, आत्मा यादव, सरोज भारती, रुस्तम खान, पंकज कुमार यादव, चुन्नू सिंह, अनिश सिंह, नैमुल हक सिद्दीकी, सुमन यादव, अखिलेश साह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.