छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर माछौता गांव के समीप हुई घटना
परवेज अख्तर/सिवान: छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर माछौता गांव के समीप साइकिल एवं मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गया. जिसमें साइकिल एवं मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बतादें कि सीवान ट्रांसपोर्ट में काम कर के एकमा थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी शैलेंद्र ओझा का लड़का पंकज कुमार ओझा अपने गांव जा रहा था. इस बीच दरौंदा थाना क्षेत्र के माछौता गांव के समीप सड़क पार करते समय साइकिल सवार युवक में टक्कर मार दिया. जिसमे दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जिस के बाद घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से निकलते समय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद दरौंदा थाने के एएसआई मिथिलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया तथा घटना स्थल पर से बाइक एवं साइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाने लाया. पंकज ओझा तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. मांझिल भाई गगन ओझा एवं छोटा भाई शैलेंद्र ओझा है. पंकज के दो लड़की प्राची कुमारी 10 वर्ष एवं स्वीटी कुमारी 08 वर्ष तथा एक लड़का आदित्य कुमार 05 वर्ष है. घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी मुन्नी देवी रो-रो कर मूर्छित हो जा रही थी.