परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को गोद भराई कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारी दी गई। इस क्रम में सीडीपीओ मीरा कुमारी ने बताया कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए।
इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा होना जरूरी होता है। इसके लिए समेकित बाल विकास योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को मासिक पौष्टिक आहार वितरित किया जाता है। प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या पर उत्सव का माहौल रहा। इस मौके पर एलएस संयोगिता कुमारी, माधुरी कुमारी, विनय कीर्ति, नीलम कुमारी तथा प्रखंड समन्वयक करुणा श्रीवास्तव ने गोदभराई कार्यक्रम का निरीक्षण किया। मौे पर आंगनबाड़ी सेविका कुमारी कंचन, सोनी देवी, पम्मी देवी, सुगंधी देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, अनीता मिश्रा आदि ने अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई की रस्म अदा की।