परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड के बगौरा गांव के न्यू मार्केट स्थित रामजानकी मंदिर से सोमवार को भगवान जगन्नाथ , बलराम व सुभद्रा की रथ यात्रा निकाली गई. राम जानकी मंदिर के परिसर से भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा की मूर्ति को रथ पर रखकर पूरब टोला, भवानी मोड़, गढ़, दक्षिण टोला, उदैनीपर, शिव मोड़, पश्चिम टोला, पुरानी बाजार, चौबह स्थान होते हुए पूरे गांव में घुमाया गया. रथ को श्रद्धालु भक्त रस्से के सहारे खीचते हुए पूरे गांव की परिक्रमा किए. सबसे पहले इस परंपरा की शुरुआत केनरा बैंक बगौरा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक एस दास ने 1995 में की थी. उड़ीशा के रहने वाले एस दास हर वर्ष बगौरा में रथ यात्रा में शामिल होने आते है.
ग्रामीणों को भी इस रथ यात्रा की प्रतीक्षा रहती है. प्रत्येक वर्ष ग्रामीण धूम धाम से इसे मनाते हैं. रथ यात्रा में एस दास , विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, भाजपा नेता कपिलदेव सिंह, जदयू नेता विजय प्रसाद वर्मा, सांसद प्रतिनिधि बिरेन्द्र शर्मा, बृजनन्दन सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, बब्लू सिंह, पिन्टू सिंह, मानवेन्द्र सिंह, विनोद प्रसाद, गुड्डू शर्मा, धनु प्रसाद, हीरा प्रसाद, चंदन प्रसाद, बीरू पटेल, प्रखंड राजद अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, बीरन यादव, पूर्व जिलापार्षद सुरेंद्र राय, डॉ पी पी सिन्हा, प्रहलाद प्रसाद, मुन्ना दुबे, हीरा प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, भूलन साह, मुन्ना प्रसाद, सुनील प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, आनंद शर्मा, छोटू शर्मा, पंकज गुप्ता, ललन प्रसाद, अखिलेश सोनी, संजय यादव, मनीष कुमार, पवन कुमार, पवन तिवारी, सोनू कुमार शामिल हुए.