दरौंदा: लॉकडाउन उल्लंघन करने पर सात दुकान को सीओ व थाना प्रभारी ने किया सील

0

राहुल चौधरी/सिवान: स्थानीय बाजार में लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में सात दुकान को प्रशासन ने सील किया. इस लॉक डाउन में बिहार सरकार के गाइड लाइन में कुछ आवश्यक दुकान को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन उन आवश्यक दुकान के अलावे जुत्- चप्पल, कपड़ा, श्रृंगार के अलावे अन्य दुकान नियम को ताख पर रख कर खुल रही है. अंचलाधिकारी पारसनाथ राय एवं थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अभियान चला कर लॉक डाउन का उलंघन करने के मामले में करवाई करते हुए सात दुकान को सील कर दी है. प्रखंड क्षेत्र के पोस्ट आफिस से गोला बाजार बाजार जाने वाली गली में दो कपड़ा दुकान एवं गोला बाजार में एक कपड़ा दुकान, दिलावर मार्केट में जूता चप्पल दुकान, श्रृंगार दुकान को दरौंदा सीओ पारसनाथ राय एवं थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने दुकान को सील कर दिया.ये सभी दुकानदार अपने अपने दुकान खोल रखी थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ये सभी दुकानदार लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर अपने अपने दुकान को संचालित कर रहे थे, जो भ्रमण के दौरान पकड़े गए. सीओ पारस नाथ राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण में बेतहासा बृद्धि को लेकर संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा लॉक डाउन लगाया गया. इसके अनुपालन को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में माइकिंग करा लोगो से अपील भी की गई. इसके वावजूद भी कुछ दुकानदार नियमो का उल्लंघन कर अपनी दुकान खोले हुए थे. जिसे उचित करवाई करते हुए सील कर दी गई है. थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने कहा लॉक डाउन प्रोटोकॉल का उलंघन करते जो भी व्यक्ति पकड़े जाएंगे उनके ऊपर दंडात्मक करवाई की जाएगी. इस दौरान मिथिलेश तिवारी एवं पुलिस बल मौजूद थे.