परवेज अख्तर/सिवान: जिला पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार की शाम को दरौंदा थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने थाने की भौतिक स्थिति का जायजा लेते रिकार्ड संधारण, सीरिसता, हाजत, मालखाना, थाना कार्यालय का अवलोकन करने बाद विधि व्यवस्था की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित किया. एसपी शैलेश कुमार ने बॉर्डर की संवेदनशीलता को देखते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर कड़ी नजर रखने व शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कार्य में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपराध रोकथाम को लेकर दिवा रात्रि गश्ती नियमित करने, वाहन चेकिंग, बैंक व सार्वजनिक बैंकिंग संस्थानों की चेकिंग करने का आदेश दिया.
उन्होंने फरार अपराधियों, वारंटियों, दागी व संदिग्ध की गिरफ्तारी पर जोर देते असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा. थाना प्रभारी को कहा कि गस्ती के दौरान सरकारी गाड़ी को लेकर निकले जिसमे सायरन लाइट जला कर निकले. जितने भी एससी एसटी के वारंटी का केस को जल्द से जल्द निपटारा करे. बताया लापरवाह लोगों के खिलाफ लापरवाही तनिक भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. वही पत्रकारों द्वारा दरौंदा क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर पुलिस कप्तान ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने एवं अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर डीएसपी पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सहित थाने के सभी अधिकारी मौजूद थे.