परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित पईन पुल के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने जलालपुर बथान टोला निवासी चंद्र यादव के पुत्र मनोज कुमार यादव की गोली मारकर कर हत्या कर दी। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह उमाशंकर सिंह कालेज के समीप सिवान-छपरा मुख्य पथ 531 को जाम कर दिया तथा बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं स्वजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, प्रमुख विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, हीरालाल प्रसाद ने जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।
आक्रोशित लोगों का कहना था कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। एसडीओ ने श्रम विभाग द्वारा मृतक के स्वजन को एक लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया गया तथा तथा एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष ने शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए व सड़क जाम हटा। सड़क जाम सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं थाने की टीम ने मनोज हत्या मामले में महाराजगंज के इंदौली गांव से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि बदमाश आसपास के इलाके के ही होंगे। वहीं मनोज की हत्या काे लेकर क्षेत्र में अटकलों का बाजार गर्म है। ग्रामीणों का कहना है कि मनोज की हत्या लूटने के लिए किया गया है, क्योंकि वे गले में महंगा सोने की चेन पहने हुए थे तथा जेब में 15 हजार से अधिक रुपये थे। जहां घटना हुई वह सुनसान जगह था। घटनास्थल के कुछ दूरी पर गांव के ग्रामीण रहते थे। ग्रामीणों के अनुसार जब ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तो बदमाश हथियार दिखाते हुए रानीबारी गांव की ओर फरार हो गए। समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था। बताया जाता है कि मनोज चनचौरा बाजार से दीपावली पूजा के लिए सामान खरीदारी कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने घटना का अंजाम दिया।
मनोज की मौत के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन :
मनोज कुमार यादव की हत्या की घटना के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी शोभा देवी, मां ललिता देवी, पिता चंद्र याद समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक को दो पुत्री पलक कुमारी, गुड्डी कुमारी, एक पुत्र आशीष कुमार है। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपने पुत्र के दो वर्ष होने पर उसकी मनौती पर अपने परिवार के साथ छठ पूजा करने गांव आए थे। ग्रामीण नौलाख सिंह, अरुण कुमार सिंह, हीरालाल प्रसाद, रमेश कुमार सिंह आदि ने बताया कि मनोज करीब एक दशक से कोलकाता में रहकर ट्रक रखकर चलाते थे।