थाना क्षेत्र के गांव बावनागंज जलालपुर कुम्हार टोला की है घटना
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के गांव बावनागंज जलालपुर कुम्हार टोला में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बना कर नगदी सहित लाखो रुपया के जेवर एवं कपड़ा ले कर चले गए. स्व. रामेश्वर पड़ित के लड़के योगेन्द्र पड़ित ने थाना में दिए आवेदन कहा है कि सोमवार की रात्रि में मेरी माँ का अचानक तबियत खराब हो गया. जिसके बाद पूरे परिवार के सदस्य मुख्य दरवाजे पर ताला लगा कर बथान में मां के पास चले गए. तबियत में सुधार नही हुआ तो रात भर वही रहे. सुबह चार बजे घर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर के सभी घरों के दरवाजे खुले हुए हैं.
पेटी, बक्सा, गोदरेज के अलमीरा एवं पलंग का पटरा हटा हुआ था. चारो तरफ समान बिखरा पड़ा था. अलग अलग करने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इधर परिजनों की सूचना पर दरौंदा थाने के एएसआई के.डी प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस की मौजूदगी में समान देखा गया तो चार बक्सा, तीन गोदरेज की अलमीरा, आठ सूट केश खुला हुआ था. जिसमे तीन मंगटीका, दो मंगलसूत्र, कान की बाली, दो गल्ला का हार, आठ अंगूठी, पांच चांदी की पायल, दरकश, मेहंदी छल्ला, साड़ी एवं नगदी शामिल है. सभी लगभग पंद्रह लाख रुपया की चोरी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय मुखिया पति अरुण सिंह, समाजसेवी के.के सिंह के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.