परवेज अख्तर/सिवान: दरौंदा थाना क्षेत्र के उस्ती गांव में मंगलवार को पानी से भरे गड्ढे में डूब जाने से दो बच्चियों की मौत से कोहराम मच गया। मृत बच्चियां उस्ती निवासी सिकन्दर महतो की पुत्री अंशु कुमारी (11 वर्ष) व महाराजगंज निवासी हीरालाल महतो की पुत्री शारदा कुमारी (11 वर्ष) थीं। गांव में बरसों से बना यह गढढा है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को गांव के किनारे पानी से भरे गड्ढे में 10-15 बच्चे स्नान कर रहे थे। इसी दौरान अंशु और शारदा पानी में डूब गईं। जब दूसरे बच्चों ने उन दोनों को नहीं देखा तब शोर मचाना शुरू किया। बच्चे घर आकर घटना की जानकारी दिए। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण गड्ढे में दोनों बच्चियों को ढूंढने लगे।
गांव के भदया चंवर के गड्ढे में डूब जाने से दो बच्चियों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों की चीख से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। आखिर किसे पता था कि मछली पालन के लिए खोदे गए गढ्ढे में अपने ही घर की बच्चियों की जान चली जाएगी। जिस गढ्ढे में दोनों बच्चियों की मौत हुई है। वह गढ्ढा उन बच्चियों के परिजनों ने ही मछली पालन के लिए खुदवाया है। गढ्ढे में अभी करीब 8 फिट पानी भरा है। मंगलवार को 10-15 बच्चे गढ्ढे में स्नान कर रहे थे। पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गई। दोनों बच्चियां पानी में डूब गई। दोनों की मौत की दर्दनाक घटना के बाद परिजनों की चीत्कार से गांव में सन्नाटा पसर गया है। बच्चियों के शव को देखकर हर किसी की आँखे भर जा रही थी।