परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित पशुपालन कार्यालय परिसर में बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर पशुपालन कर्मियों ने धरना दिया। इस दौरान टीका कर्मियों ने सेवा नियमित करने, समय पर भुगतान एवं आकस्मिक अवकाश की सुविधा, पशुओं को टीका देते समय इंश्योरेंस की सुविधा आदि प्रदान करने की मांग विभाग के अधिकारी व सरकार से की।
विज्ञापन
वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। सभी कर्मियों ने एकजुटता का आह्वान किया। धरना के बाद अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन विभाग के अधिकारी को सौंपा। धरना पर प्रमोद तिवारी, धनंजय कुमार पांडेय, वैद्यनाथ यादव, बलराम राम, मुन्ना कुमार, सुनील राम, रामकुमार सिंह, अजय तिवारी, दिनेश कुमार, हरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।