दारौदा: केंद्र सरकार के खिलाफ 15 को धरना देंगे महागठबंधन

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौदा प्रमुख कार्यालय परिसर में गुरुवार को महागठबंधन का बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख विनय कुमार सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा की नौजवानों को हर साल 2 करोड़ नौकरी, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों का आय दुगुनी, छात्रों को शिक्षा, महंगाई कम करने का वादा करके मोदी जी सत्ता में आए थे, लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में रहते हुए 9 साल हो गया। आज महंगाई चरम पर है, सरकारी नौकरी को खत्म कर रही है, शिक्षा को भी निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, देश की सारी संपत्ति बेचा जा रहा है। संसद भवन का उद्घाटन मोदी ने एक राज्य अभिषेक की तरह किया। दलित- आदिवासी राष्ट्रपति के नाम पर भाजपा ने खूब बहाबही लूटी लेकिन जब संसद भवन उद्घाटन और राममंदिर का भूमि पूजन का बात आया तो दलित- आदिवासी राष्ट्रपति को आमंत्रित नही किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिलाओं के सुरक्षा की बात करने वाला मोदी सरकार के सामने देश की महिला पहलवान एक महीना से धरना पर बैठी है महिलाओं को न्याय देने के बदले बलात्कारी सांसद को बचाने में मीडिया और भाजपा लगी हुई है। केंद्र सरकार की विफलताओं से पूरी जनता निराश हो गया है। केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। बैठक में भाजपा भगाओ अभियान के तहत 15 जून को दारौदा में धरना होगा जिसमे महागठबंधन से हजारों लोग भाग लेंगे । इस बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, माले प्रखंड सचिव उपेंद्र प्रसाद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अनंत तिवारी, आरवाईए के प्रदेश सचिव जयशंकर पंडित प्रदेश, सुरेंद्र प्रसाद, बच्चा तिवारी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं शामिल थे