परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधवार को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में शिविर लगाकर खाली बोरे की राशि जमा की गई। इस दौरान 40 विद्यालयों के करीब 27 हजार रुपए से अधिक जमा की गई। इस मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय जलालपुर कचहरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय कोड़ारी कला, उच्च माध्यमिक विद्यालय कौथुआ सारंगपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय दारौंदा, नया प्राथमिक विद्यालय बसवरिया टोला, प्राथमिक विद्यालय नवलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर आदि विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा वर्ष 2022-23 में खाली बोरे का राशि जमा की गई।
प्रत्येक बोरे की कीमत 10 रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि प्रखंडाधीन सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक शीघ्र को खाली बोरे की राशि को बीआरसी में जमा करने एवं जमा रसीद प्राप्त करने को कहा गया है। उन्होंने ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना की खाली बोरे की राशि खाते में जमा करनी है। ससमय राशि जमा नहीं करने की स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।