दारौंदा: शिविर में स्वास्थ्य जांच कर डेढ़ सौ बच्चों का बना कार्ड

0

परवेज अख्तर/सिवान : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रखंड के करसौत मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य टीम ने करीब डेढ़ सौ बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उनका हेल्थ कार्ड भी दिया गया। चिकित्सक डॉ. रंजीत कुमार एवं डॉ. नेयाज ने बताया कि इस दौरान बच्चों के वजन, उम्र के मुताबिक लंबाई, कमजोर बच्चों की पहचान कर उन्हें उचित सलाह देते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया तथा उनके स्वास्थ्य जांच के बाद उनके अभिभावकों एवं माता-पिता को बीमारियों से बचाव का तरीका बताया गया। कुपोषित बच्चों को पोषाहार में पौष्टिक आहार लेने पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों को स्वास्थ्य समस्या के प्रति जागरूक रहने को कहा गया। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, प्रमोद उपाध्याय, स्वास्तिक कुमारी, अनीता कुमारी, रंजिता कुमारी, मंजू श्रीवास्तव, प्रीति कुमारी, पार्वती कुमारी, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali