दारौंदा: ट्रेन में चेनपुलिंग करने के आरोप में एक यात्री गिरफ्तार

0
giraftari

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा जंक्शन पर शनिवार को आरपीएफ ने लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में चेनपुलिंग करने के आरोप में एक यात्री काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार यात्री की पहचान वाराणसी के भुलेतन थाना चौक निवासी राजेश कुमार सिंह के रूप में हुई।बताया जाता है कि शनिवार को 15102 लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन दारौंदा स्टेशन यार्ड के समीप सुबह 08.42 बजे गुजर रही थी तभी ट्रेन चेनपुलिंग का हार्न देते हुए खड़ी हो गई। ट्रेन रुकने के बाद एक व्यक्ति भाग रहा था जिसे चौकी प्रभारी छोटेलाल सिंह यादव, हेड कांस्टेबल संजय तिवारी, कांस्टेबल सत्येंद्र यादव ने पीछा कर पकड़ लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार व्यक्ति राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुझे व्यवसाय के उद्देश्य से वाराणसी से महराजगंज जाना था। भटनी में उक्त ट्रेन में चढ़ा था। मुझे भटनी में किसी ने बताया था कि यह ट्रेन दारौंदा जंक्शन पर रुकती है। जब ट्रेन दारौंदा जंक्शन पर नहीं रुकी तो चेनपुलिंग कर उतर गया, तभी मुझे आरपीएफ द्वारा पकड़ लिया गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी छोटेलाल सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए यात्री को रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए रेलवे न्यायालय सोनपुर भेज दिया गया है।