- पत्नी, सास व ससुर की कर दी थी हत्या
- एसआईटी ने छापेमारी कर यूपी से पकड़ा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध तिहरे हत्याकांड के आरोपित को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित यूपी के बहराईच जिले के नौतला थाना के बंजरिया निवासी रसूल बक्स का पुत्र मुबारक अली है। मुबारक अली अपने ससुराल दरौंदा थाने के भीखाबांध गांव में रहता था। घर में पत्नी नसीमा खातून, ससुर अलीसेन साई, सास नजमा खातून व दो बेटियां सबीना और रबीना रहती थीं। 15 अगस्त की रात करीब 12 बजे परिवार में पैसे को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दमाद मुबारक अली ने धारदार हथियार से काटकर अपनी पत्नी नसीमा खातून, ससुर अलीसेन साई व सास नजमा खातून की हत्या कर दी। मुबारक अली की पत्नी नसीमा खातून गर्भवती थी। इस घटना में दो बच्चियां सबीना और रबीना ही बच पाई।
घटना को अंजाम देने के बाद मुबारक अली ससुराल से भाग गया। मृतक अलीसेन साई के पुत्र मुश्ताक साई ने इस मामले में अपने बहनोई मुबारक अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। एसपी अभिनव कुमार ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ महाराजगंज पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। टीम ने शुक्रवार की शाम आरोपित को यूपी के गोलावा घाट पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम आरोपित को गिरफ्तार कर दरौंदा थाने लाई। जहां पुलिस ने आरोपित से घटना से सम्बंधित सघन पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है।