परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के एक गांव में इंटरनेट मीडिया में फेंक फेसबुक आइडी बनाकर लड़की का फोटो वायरल करने के मामले में प्राथमिकी कराई गई। इस मामले में लड़कके भाई के बयान पर थाना में प्राथमिकी की गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी बहन का तिलक 10 मई को और शादी 15 मई को निर्धारित किया गया था। इंटरनेट मीडिया में मेरी बहन की फोटो लगाकर उसके नाम से फेंक फेसबुक आइडी बनाकर उसमें अश्लील बयान और फोटो पोस्ट किया जा रहा है।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल फोटो और अश्लील पोस्ट के कारण शादी करने से वर पक्ष वालों ने इन्कार कर दिया है। इस कारण बहन की शादी नहीं हो सकी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि जिस नंबर से फेंक आइडी बनाई गई है उस मोबाइल नंबर का पता कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मोबाइल के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।