दारौंदा: छठ घाटों की अब तक शुरू नहीं हुई साफ-सफाई शुरू होने से रोष

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा छठ महापर्व को लेकर हर वर्ष घाटों की साफ-सफाई की जाती है। क्षेत्र में कई छोटे-बड़े छठ घाट और तालाब हैं। इस बार भी छठ महापर्व की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से अब तक छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर पहल शुरू नहीं की गई है। छठ घाट और तालाब के पास कूड़े-कचरे का ढेर जमा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे लोगों को छठ घाट की साफ-सफाई की चिंता सताने लगी है और उनमें रोष है। लोगों का कहना है कि छठ महापर्व के बाद लोग घाटों और तालाबों की साफ-सफाई करना भूल जाते हैं। यहां तक कि लोग उन्हीं घाटों के आसपास घर के लोग यहां कूड़े-कचरे को फेंकना शुरू कर देते हैं। इसका महत्व छठ महापर्व में समझ में आता है। प्रशासन की तरफ से भी इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जाता।