परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा में बुधवार को मेधा 60 प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित किया गया। इसमें प्रथम स्थान मंछा के उज्ज्वल कुमार तिवारी ने प्राप्त किया। योगेंद्र कुमार, मुकेश राम, राजकुमार, अंकित सिंह ने साइकिल और मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं दूसरा स्थान बगौरा के नीतीश शर्मा और तीसरा स्थान बगौरा के निखिल कुमार ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस प्रतियोगिता में करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 2009 से किया जा रहा है। इस मेधा 60 प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा 60 बच्चों का चयन किया जाता है। इस परीक्षा के उपरांत 90 दिनों तक निःशुल्क राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सरकार द्वारा 12वीं कक्षा तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है। प्रत्येक वर्ष मेधा 60 परीक्षा का आयोजन सरकारी शिक्षकों द्वारा किया जाता है जो पूर्णतया निःशुल्क होता है। इस परीक्षा में चयनित बच्चों को शिक्षक योगेंद्र यादव, राजकिशोर प्रसाद, अनिल कुमार राम, रामकुमार, अंकित कुमार सिंह, मुकेश राम आदि द्वारा राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य हितेश कुमार, शिक्षक प्रेमनाथ मिश्र, रवींद्र यादव, अखिलेश सोनी, संजय प्रसाद, पारस पंडित, कुणाल कश्यप, धनंजय राम, राजेश यादव, नीतीश कुमार, धनंजय कुमार, आलोक बासफोर, अरविेद कुमार, धनंजय प्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित थे।