दारौंदा: विद्यालयों में हुआ बेसलाइन टेस्ट का आयोजन

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को बेस लाइन टेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर परखने के लिए बेसलाइन टेस्ट कराया गया। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि करीब 50 से अधिक सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शैक्षणिक स्तर परखने के लिए अब बेसलाइन टेस्ट कराया गया। यह टेस्ट कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं का हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे परखा गया कि बच्चा कौन सी कक्षा में अध्ययनरत हैं और उसका स्तर किस प्रकार है। कमजोर स्तर के बच्चों को अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पढ़ाई कराई जाएगी। शिक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बेसलाइन टेस्ट सभी स्कूलों में होगा, ताकि बच्चों को किसी अन्य स्थान पर न जाना पड़े। बेस लाइन टेस्ट के बाद बच्चों को किस प्रकार पढ़ाया जाएगा इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। अभी हाल ही में मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था।