परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने शुक्रवार को रसूलपुर, जलालपुर एवं पांडेयपुर पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान बीएलओ, सेविका, सहायिका, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं ग्रामीणों द्वारा बताए गए समस्याओं के बारे में जानकारी ली। रसूलपुर पंंचायत के मतदान केंद्र संख्या 261 से 268 तक, जलालपुर पंचायत में मतदान केंद्र संख्या 303 से 311 तक एवं पांडेयपुर पंचायत के 312 से 318 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायतों में 189 से लेकर 318 तक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें वैसे मतदान केंद्र जिनका भवन जर्जर है ऐसे मतदान केंद्र को बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्धता की जांच की गई। इसमें शौचालय, पेयजल, साफ सफाई, फर्नीचर, चारदीवारी, बिजली आदि की जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने बूथों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है।