परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड मुख्यालय के शेरही पंचायत में तीन वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है. जिसमें शेरही पंचायत भवन, दपनी सामुदायिक भवन एवं उस्ती सामुदायिक भवन है. इस भवन पर 45 प्लस लोगो के लिए वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है. जिसका सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया.
विज्ञापन
बतादे कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र के अलावे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीआरसी पर भी केंद्र बनाया गया है. इन चारों केंद्र पर 45 प्लस लोगों को ही वैक्सीन लगा. वैक्सीनेशन केंद्र पर 18 प्लस के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहा. चारों केंद्रों पर कुल 45 प्लस 52 लोगों को वैक्सीन लगा.