दारौंदा: बीडीओ प्रिया के गांव लौटने पर हुआ स्वागत

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के पांडेयपुर पंचायत के चकरी मठिया निवासी अखिलेश भारती की पुत्री प्रिया भारती बीडीओ बनकर जब मंगलवार को अपने पैतृक गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने गाजे-बाजे व फूल माला पहनाकर कर उसका स्वागत किया। प्रिया भारती ने पूरे गांव में भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद गांव में समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिया भारती ने कहा कि अगर दिल में हौसला बुलंद हो तो मंजिल कतई दूर नहीं है। कठिन परिश्रम करने पर सफलता जरूर मिलेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यक्रम समापन के बाद उन्होंने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुखिया निरंजन सिंह, सिसवन के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती, विजय गिरि, सरोज भारती, पंकज भारती समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि प्रिया भारती ने 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में 232 वां रैंक लाकर ग्रामीण विकास पदाधिकारी बन कर पूरे गांव व प्रखंड का नाम रोशन की है। वह चार भाई बहनों में सबसे बड़ी है। भाई प्रभात भारती तथा बहन वंदना एवं मुस्कान अभी पढ़ाई कर रहे हैं।