परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड में विभिन्न गांवों में बीएलओ द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। इसके तहत विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों व मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान देकर मतदाताओं को जागरूक किया ताकि प्रखंड लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित और सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।
इस मौके पर बीएलओ एवं कर्मियों द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।