परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं दारौंदा थाना के अनि अमित कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास का निर्माण नहीं कर रहे लाभुकों को घर जाकर उनकी जांच की। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुक प्रभावती देवी, कबुतर देवी, सुशीला कुंवर, कमलावती देवी, ममता देवी, बेबी खातून आदि को जल्द आवास निर्माण कराने का निर्देश दिया गया।
इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि वैसे जिद्दी एवं हठी लाभुक जो एक वर्ष से अधिक समय से सरकार से पैसा लेकर आवास का निर्माण नहीं कर रहे हैं, उन्हें थाना परिसर में बुलाकर बांड भरवाया गया। इन लाभुकों को तीन सप्ताह के अंदर अपना आवास निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। ऐसा नहीं करने पर उनसे राशि वसूली की कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में आवास योजना में लापरवाही एवं मनमानी करने वाले लाभुकों पर कार्रवाई होगी।