दारौंदा: भाकपा माले नुक्कड़ सभा में पटना में आयोजित महापड़ाव को सफल बनाने का आह्वान

0
maale

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर शुक्रवार को इंकलाबी नौजवान सभा और किसान महासभा का सात सदस्यीय नेताओं की टीम द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा में संगठन की मजबूती तथा पटना राजभवन के समक्ष 26 से 28 तक आयोजित महापड़ाव कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सहसचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई बढ़ाकर कृषि लागत को करीब दोगुना कर दिया है। आम लोगों के जीवन को संकट में डाल दिया, बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण ने मजदूर-किसान परिवारों की जिंदगी सांसत में डाल दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

केंद्र की सरकार ने अडानी समेत बड़े कारपोरेट घरानों के लाखों करोड़ के कर्ज माफ कर दिया है और दूसरी तरफ किताब, रोटी-दाल व शव फूंकने पर जीएसटी लगाकर आम आदमी को निचोड़ना जारी रखा है। केंद्र सरकार की इन मजदूर-किसान व आम नागरिक विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों व मजदूर संगठनों के देशव्यापी आह्वान पर पटना में राजभवन के समक्ष 26, 27 व 28 नवंबर को तीन दिवसीय महापड़ाव होगा। इस महापड़ाव का प्रचार के लिए दारौंदा, राजापुर, पसीवड़ में यात्रा निकाल लोगों को महापड़ाव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। इस मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, किसान महासभा के प्रखंड सचिव रामायण यादव, राजकिशोर प्रसाद आदि शामिल थे।