परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में 15 जून को आयोजित महाधरना को सफल बनाने के लिए महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। साथ ही धरना के सफल बनाने के लिए तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता व इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सहसचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए मोदी सरकार शिक्षा, रोजगार, महंगाई की बात करके सत्ता में आई, लेकिन यह जनता के लिए सरकार के नौ साल का कार्यकाल तबाही व बर्बादी के साल साबित हुआ है।
देश के किसान, मजदूर, छात्र, महिलाएं मोदी सरकार से परेशान हैं। राशन , आवास खत्म करने और पेट्रोल, डीजल, सरसों तेल, खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों और मोदी सरकार के तानाशाही के खिलाफ 15 जून को प्रखंड मुख्यालय में महागठबंधन का धरना होगा। इसमें काफी संख्या में लोग भाग लेंगे और 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को गद्दी से उतार फेंकने का संकल्प लेंगे। बैठक में बीरबल राम सुजीत राम, सुखल राम, लालबहादुर राम, अनिल राम, सोहन राम आदि उपस्थित थे।