दारौंदा: जाति आधारित गणना अपलोड कार्य चालीस प्रतिशत पूरा हुआ

0

परवेज अख्तर/सिवान: जाति आधारित गणना के प्रथम चरण समाप्त होने पर तीन दिनों को अपलोड करने कार्य सीबीएस पोर्टल पर तेज गति से चल रही है। चार्ज अधिकारी ने बताया कि करीब चालीस प्रतिशत अपलोड कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कर्मियों ने बताया कि शनिवार को तेज गति से कार्य प्रभावित चल रही है। इस कार्य में लगे प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक एवं शिक्षक कार्य को तेज गति से डाटा अपलोड कर रहे हैं। इस संबंध में दारौंदा चार्ज अधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जाति आधारित गणना कार्य के डाटा को अपलोड में एप में इंट्री करने में कभी कभी नेर्टवक समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पंचायतवार कार्यपालक सहायक एवं शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि सीबीएस पोर्टल पर सभी डाटा को अपलोड करने कार्य चल रही है। उन्होंने बताया कि कार्यपालक सहायकों को तेज गति से डाटा इंट्री करने का दिशानिर्देश दिया गया है। विदित हो कि दारौंदा में जाति आधारित गणना कार्य में कुल भवनों की संख्या 23 हजार 871 है। मकानों की संख्या 24 हजार 922 है। जिसमें कुल परिवारों की संख्या 41 हजार 6288 है।इन परिवारों में सदस्यों की संख्या 2 लाख,53 हजार 549 है। दारौंदा में कुल गणना ब्लाक 233 एवं उप गणना ब्लाक 204 बनाया गया था। 21 जनवरी को जाति आधारित गणना का प्रथम चरण समाप्त हो गया। इस दौरान परिवार मकानों की सूची इंट्री 22 फरवरी से शुरू हुई है।