दारौंदा: दिव्यांग बच्चों को शिविर में बनेगा प्रमाण पत्र

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह जून को दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए साधनसेवी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि इस कार्य की सफलता के लिए सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, टोला सेवक, तालीमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर का आयोजन सर्व शिक्षा अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें 0 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. जितेंद्र कुमार सिंह, डा. मुबारक अली, डा. अक्षय लाल, डा. मुज्जसम अली अकबर, डा. शशांक कुमार एवं डा. जितेंद्र कुमार द्वारा जांच कर प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। कैंप में आने से पहले सभी बच्चों को स्वालंबन पोर्टल के वेबसाइट पर आनलाइन अप्लाई कराकर उसकी कापी की तीन प्रति एवं तीन फोटो, आधार कार्ड का फोटो कापी के साथ उपस्थित होना हाेगा है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने कार्य किया जा रहा है।