दारौंदा: सरकारी विद्यालयों के बच्चों को मिलेगी स्कूल डायरी

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा नए सत्र 2023-24 में में बच्चों को ”मैं और मेरा विद्यालय” नामक स्कूल डायरी मिलेगी। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में बड़े बदलाव का खाका तैयार किया है। बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए स्कूल डायरी दिया दी जाएगी। डायरी में यह लिखा रहेगा कि किस दिन किस विषय की पढ़ाई होगी। किस दिन छुट्टी रहेगी या किस दिन सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए शिड्यूल बना है। गर्मी व ठंड के मौसम में स्कूल का समय, त्योहार की छुट्टियां, सुरक्षित शनिवार, बैगलेस में क्या पढ़ाई होगी, आपदा व बचाव के उपाय, चेतना सत्र की गतिविधियां, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र गान व राज्य गीत डायरी में दर्ज रहेगी। इसके अलावा डायरी में बच्चों की पढ़ाई, गतिविधियां, शिक्षकों की कार्य प्रणाली, प्रत्येक दिन का डायरी में अभिभावक की प्रक्रिया भी लिखा जाएगा। “नशे छोड़ों रिश्ते जोड़ों” आदि श्लोक बच्चों की स्कूल डायरी में रहेगा। बच्चों का वजन, स्वास्थ्य संबंधी, सुझाव, जानकारी आदि डायरी में अंकित होगी। डायरी देखकर बच्चे केवल जरूरी किताबें ही लेकर स्कूल आएंगे। डायरी में स्कूल खुलने और बंद होने का समय भी रहेगा, जिससे अभिभावकों के लिए सहूलियत होगी। डायरी में शिक्षक नियमित तौर पर होमवर्क देंगे। विषयवार बच्चों का प्रदर्शन भी दर्ज किया जाएगा, जिससे अभिभावकों को भी जानकारी हो सके।स्कूल डायरी की व्यवस्था सरकारी स्कूलों में दो चरणों में लागू की जाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को ही डायरी दी जानी है। वहीं, दूसरे चरण में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को डायरी दी जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निरीक्षण के दौरान जांच करेंगे पदाधिकारी :

स्कूलों के निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी स्कूल डायरी की भी जांच करेंगे। क्लास में किसी भी बच्चे की डायरी चेक करके उसकी स्थिति जानेंगे कि शिक्षक ने नियमित होमवर्क दिया है या नहीं और अभिभावकों की ओर से कोई फीडबैक है या नहीं, इसकी जानकारी डायरी से ही मिल जाएगी। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा एक से पांच तक एवं छह से आठवीं तक के बच्चों को पुस्तक के साथ- साथ स्कूल डायरी भी मिलेगी। एक अप्रैल के अंदर सभी विद्यालयों में पुस्तकें एवं डायरी चली जाएगी।