परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के पांडेयपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को संकुल क्षेत्र के आठ विद्यालय के समुदाय प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें शिक्षा समिति के अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अशोक प्रभाकर ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना सिवान के निर्देश पर समुदाय प्रतिनिधियों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में सभी विद्यालय से छह-छह विद्यालय शिक्षा समिति के समुदाय प्रतिनिधियों शामिल हुए। उन्हें शिक्षा समिति के अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने समुदाय प्रतिनिधियों को नि:शुल्क शिक्षा एवं अनिवार्य शिक्षा सभी को दिलाने में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण चार मार्च तक चलेगा। इसके तहत शिक्षा अधिकार कानून, नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा आदि की जानकारी दी जाएगी।