दारौंदा: प्रखंड मुख्यालय में बनेगा नियंत्रण कक्ष

0

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दारौंदा प्रखंड परिसर में नियंत्रण कक्ष एवं हेल्प लाइन स्थापित किया गया है। 25 मई को बूथों पर मॉक पोल से लेकर मतदान शुरू से लेकर सभी गतिविधियों की जानकारी एवं शिकायत पर नजर रहेगी। इसके लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि दारौंदा प्रखंड कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष एवं हेल्प लाइन मतदान के दिन यानी शनिवार के लिए बनाए गए हैं। वे सूचना एकत्रित कर त्वरित रूप से पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्यो का निष्पादन करना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस नियंत्रण कक्ष का सम्पूर्ण प्रशिक्षु बीडीओ प्रभार जुही कुमारी रहेगी। 25 मई की सुबह चार बजे से 10 बजे तक शिक्षक हरेंद्र गिरी, लिपिक नवीन प्रसाद, 10 बजे से 4 बजे तक शिक्षक अवध किशोर प्रसाद एवं रविन्द्र कुमार, 4 बजे से 10 बजे तक शिक्षक मिथिलेश कुमार एवं धीरेन्द्र सिंह रहेंगे। यह नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में संचालित होगी। सेक्टर के मुताबिक शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें मॉक पोल की सूचना , ईबीएम संबंधी सूचना, मतदान शुरू, मतदान शुरू होने के बाद प्रत्येक दो घंटे पर महिला पुरुष मतदाता का प्रतिशत प्राप्त करेंगे। प्राप्त शिकायत का पंजी संधारण, आदि सभी कार्य को ससमय पूरा करेंगे। इसके लिए शिक्षक राजीव कुमार तिवारी, पिंकी कुमारी, विशाल कुमार, पूनम कुमारी, अलका कुमारी, संजय यादव, रंजना कुमारी, आरती कुमारी, मनोज कुमार वर्मा, मनीष सिंह, स्वीटी कुमारी, सत्येन्द्र कुमार, उर्मिला शर्मा, बंदना राघव, शमसेर आलम, रुक्साना खातुन, शिवानी कुमारी, बबली यादव, सीमा श्रीवास्तव, पूनम कुमारी, पंचायत सचिव खुशबू कुमारी आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है।