परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के दारौंदा- महाराजगंज के सीमावर्ती क्षेत्र के भीखाबांध एवं तक्कीपुर के बीच नहर में झाड़ी में फंसे शव को रविवार को स्थानीय थाने की पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस शव की पहचान स्वजन उसके कपड़े से की। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रिया पंडित ने बताया कि मृतक भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव मिश्रवलिया निवासी अशर्फी राम के पुत्र अंपू कुमार राम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अंपू कुमार राम मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। छह अक्टूबर को उसकी मां के लिए जिउतिया खरीदने के लिए साइकिल से भगवानपुर हाट बाजार पर गया हुआ था।
काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों को चिंता हुई थी और स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। अगले दिन स्वजनों ने अंपू कुमार के गायब होने की सूचना भगवानपुर हाट थाना को दी थी। ना तो युवक का पता और ना ही साइकिल का। जब विभिन्न अखबारों में फोटो खबर छपी तो स्वजन उसकी पहचान के लिए दारौंदा थाना पहुंच कपड़े से शव की पहचान किए। मृतक के सिर एवं मुंह पर जख्म के निशान देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। हत्या के कारण को लेकर स्वजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं, लेकिन ऐसी चर्चा है कि युवक की निर्मम हत्या प्रेम -प्रसंग में हुई होगी। अब स्वजन सिवान पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाएंगे।