दारौंदा: बिहार दिवस पर विद्यालयों में होगा वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार दिवस के अवसर पर जिले के सभी मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि इस वर्ष बिहार दिवस का थीम सात निश्चय भाग-2 युवा शक्ति बिहार की प्रगति निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर “बिहार दिवस 2023” का आयोजन 22 मार्च को किया जाना है। इसके लिए विद्यालय एवं प्रखंड स्तर पर निम्नांकित तिथियों की गतिविधियों कराई जानी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कराते हुए चयनित प्रतिभागियों की सूची प्रखंड संसाधन केंद्र को उपलब्ध कराएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पेंटिंग थीम युवा शक्ति बिहार की प्रगति सूखा एक गिला कचरा निपटान, श्रम-युवा शक्ति बिहार की प्रगति पर बच्चों द्वारा भाषण दिया जाएगा। नुक्कड़ नाटक, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन, नशा मुक्ति आदि पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन, हारमोनियम वादन आदि बजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर 16 मार्च को उक्त प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए सभी विद्याओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित प्रतिभागियों की सूची हार्ड एवं साफ्ट कापी में जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। प्रखंड स्तर पर वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराते हुए चयनित प्रतिभागियों की सूची 16 मार्च को अपराह्न तीन बजे तक अचूक रूप से हार्ड एवं साफ्ट कापी में जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित होगा।