✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को नई शिक्षा नीति के तहत अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने की। कार्यक्रम में नई शिक्षा व्यवस्था के तहत बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा देने एवं विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में बाल संसद, मीना मंच, ईको क्लब आदि पर विस्तृत चर्चा हुई।
कक्षा एक में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता को बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, उन्हें संवेदनशील बनाने, निपुण अभियान, उम्र सापेक्ष ज्ञान अर्जित करने की जरूरत, चहक कार्यक्रम तथा विद्यालय की गतिविधियां, लर्निंग गैप कम करने, स्कूल लाइब्रेरी आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति, अभिभावक-शिक्षक का समर्थन, मौखिक परीक्षा में बच्चों के प्रदर्शन व अभिभावक की भागीदारी आदि पर प्रकाश डाला गया।