परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत फोकल शिक्षकों द्वारा बच्चों को भूकंप से बचाव की जानकारी दी गई। इस मौके पर बच्चों ने चित्रकला व रंगोली के माध्यम से प्राकृतिक आपदा से संंबंधित लोगों को जागरूक किया। इस दौरान बच्चों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने, टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया तथा इसकी जानकारी अपने आसपास के लोगों को बताने की सलाह दी गई।
इस मौके पर बैगलेस सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को कबड्डी, खो-खो आदि खेलकूद के माध्यम से अन्य शिक्षा दी गई। जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय दारौंदा में लालबाबू सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में रवींद्र कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला गोविंदापुर में कविता देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर में कमलेश सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीबारी में धनंजय कुमार उपाध्याय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हड़सर पूर्वी में बिनोद कुमार सिंह समेत अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।