✍️परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को रुकुंदीपुर टोला के धनौता में पिछले कई वर्षों से बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई। सीओ दीनानाथ कुमार, सुनील कुमार वर्मा और पुलिस अवर निरीक्षक साधना कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसको लेकर पूरे इलाके में हड़कंप देखा गया।
सीओ ने बताया कि कुंती देवी के आवेदन के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा जमाए लक्ष्मण सिंह के घर को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा सरकारी आदेश की अनदेखी की जा रही थी। मंगलवार को काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों की मौजूदगी में लक्ष्मण सिंह के घर पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर अन्य लोगों में हड़कंप है। अंचलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण नहीं हटाने पर अतिक्रमणकारी से अब तक खर्च हुई राशि की वसूली की जाएगी।