परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के भीखाबांध में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शिलान्यास के दो साल बाद तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को भीखाबांध में प्रदर्शन किया तथा प्रशासन पर अनदेखी तथा लूटखसोट का आरोप लगाया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण धर्मेंद्र यादव, विनोद गुप्ता, नरेश यादव, मनीर हाशमी, रामविचार सिंह, गौरव कुमार, नियामुद्दीन, गणेश कुमार, संजय कुमार आदि का कहना था कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तक्कीपुर से भीखाबांध मियां टोला तक का बनने वाली सड़क का शिलान्यास 22 जुलाई 2021 को किया गया था।
बोर्ड पर कार्य समाप्त होने की तिथि 21 जुलाई 2022 अंकित की गई है। इसके बाद भी अब तक सड़क अबतक नहीं बन पाई। इस कारण इस रास्ते हो होकर गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जनप्रतिनिधि एवं विभाग से कहने के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं देता। इस सड़क के किनारे मध्य विद्यालय है। इस कारण यहां आने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।