परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा बीडीओ सूर्य प्रताप सेंगर ने शनिवार को दैनिक रिपोर्ट नहीं भेजने वाले चार बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा है कि 24 घंटे के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित बीएलओ के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घर- घर सर्वे कार्य हर हाल में पूरा करना है। इन बीएलओ द्वारा नहीं तो प्रगति रिपोर्ट भेजा गया है और ना ही इन बीएलओ का मोबाइल से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
इस कारण कार्य करने की रफ्तार धीमी हो गई है। लापरवाही बरतने वालों में मतदान केंद्र संख्या 199 की बीएलओ अंशु कुंवर, मतदान केंद्र संख्या 254 की बीएलओ रेणु देवी, मतदान केंद्र संख्या 267 की बीएलओ रीता कुमारी व मतदान केंद्र संख्या 271 की बीएलओ चंद्रावती देवी दैनिक प्रतिवेदन रिपोर्ट दो बजे तक नहीं दिया गया था। इस कारण उन लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।