दारौंदा: पंचायतों में चौपाल लगा किसानों को कृषि के प्रति किया जाएगा जागरूक

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किसान चौपाल लगा किसानों को कृषि संबंधित केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें आधुनिक खेती के लिए जागरूक किया जाएगा। यह चौपाल 20 से आरंभ होकर 26 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा पंचायत वार तिथि निर्धारित की गई है। इस संबंध में बीएओ विक्रमा मांझी ने बताया कि 20 नवंबर को पिनर्थु खुद्र, 21 नवंबर को करसौत, पकवलिया, रमसापुर, 22 नवंबर को हड़सर, कौथुआ सारंगपुर, सिरसांव, 23 नवंबर को शेरही, कोड़ारी कला, बगौरा, 24 नवंबर को जलालपुर, रुकुंदीपुर, मड़सरा, 25 नवंबर को बालबंगरा, रामगढ़ा, रसूलपुर तथा 26 नवंबर को पांडेयपुर में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि किसान चौपाल में किसानों को रबी मौसम में संचालित होने वाली योजनाओं, कृषि एवं कृषि से संबद्ध नवीनतम तकनीकी यथा रबी मौसम में बोआई की जाने वाली फसलों की वैज्ञानिक, समेकित कीट प्रबंधन, समेकित पोषक तत्व प्रबंधन, फसल अवशेष प्रबंधन, समसामयिक समस्याओं की जानकारी एवं वैज्ञानिकों द्वारा समाधान, कृषक उत्पादक संगठन के गठन, आत्मा द्वारा संचालित कार्यक्रमों, प्रशिक्षण/ परिभ्रमण, किसान पुरस्कार कार्यक्रम, किसान पाठशाला, किसान गोष्ठी, किसान मेला आदि संबंधित जानकारी दी जाएगी तथा इसे प्रभावशाली ढंग से प्रचारित–प्रसारित किया जाएगा।