परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के चकरी-फलपुरा गांव के समीप 11 अक्टूबर को चाकू मारकर बाइक व मोबाइल लूट मामले में घायल राजन कुमार के फर्दबयान पर थाना में तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। रसूलपुर निवासी राजन कुमार ने आरोप लगाया है कि वह अपने दोस्त गोलू कुमार एवं पिंटू कुमार के साथ 11 अक्टूबर की शाम बाइक से चनचौरा बाजार सब्जी खरीदने गया था। सब्जी खरीदकर लौटने के दौरान फलपुरा-चकरी के बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बाइक रोक मोबाइल देने को कहा। माेबाइल देने से इन्कार करने पर बदमाशों ने कट्टा निकाल कर फायरिंग कर दी। साथ ही हमलोगों पर चाकू व पिस्टल के बट से हमला कर बाइक, मोबाइल एवं गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
जब हमलोग शोर मचाए तो कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्वजनों को दी। कुछ देर के बाद स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से हम सभी घायलों को उपचार के लिए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराए जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजन ने बताया कि घटना के अंजाम देने वाले बदमाशों की बाइक का नंबर मेरे दाेस्त को याद है। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि इस घटना में गोलू कुमार, राजन कुमार एवं पिंटू कुमार घायल हो गए थे।