रंगदारी में एक लाख रुपया देने से इन्कार करने पर दिया गया था घटना को अंजाम
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के सिरसांंव पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह सिरसांव निवासी मंटू प्रसाद के घर पर 14 नवंबर की रात आधा दर्जन युवकों द्वारा फायरिंग की गई थी। इस मामले में पंचायत समिति सदस्य ने आधा दर्जन बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। इस मामले में पीड़ित ने शेरपुर निवासी धीरज कुमार एवं मछौता निवासी गुड्डू यादव को नामजद तथा चार अज्ञात को आरोपित किया है। पीड़ित ने बताया कि उक्त आरोपितों द्वारा पूर्व में एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी देने से इन्कार करने पर 14 नवंबर की रात करीब 11 बजे हत्या की नीयत से दो बाइक पर सवार आधा दर्जन युवक मेरे दरवाजे पर पहुंचे थे।
इसमें दो युवकों को पहचान लिया, लेकिन चार युवकों की पहचान नहीं हुई थी। वे सभी दरवाजे पर खड़ी आटो एवं कर्कट से बने गेट में दो गोली फायरिंग कर दहशत फैला दिया और फरार हो गए। घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना थाने को दी। मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन एवं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने घटनास्थल पर घटना की जानकारी ली तथा घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया। पीड़ित ने बताया कि युवकों द्वारा 14 नवंबर की देर शाम करीब आठ बजे मोबाइल पर भी फोन कर रुपये नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई थी।
—