परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध में सिवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ पर स्थित लक्ष्मी ट्रेंड्स दुकान पर शनिवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली से एक किशोर घायल हो गया। स्वजन घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए। घायल की पहचान थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर निवासी भगवान पटेल के पुत्र गुरुदेव पटेल के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भीखाबांंध स्थित लक्ष्मी ट्रेंड्स के मालिक प्रेमचंद प्रसाद से बदमाशों ने पूर्व में रंगदारी में पांच लाख रुपये की मांग की थी। रंगदारी देने से इन्कार करने पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाश शनिवार की देर शाम उनके दुकान के पास पहुंचे और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी। इस क्रम में वहां माैजूद रामचंद्रापुर निवासी गुरुदेव पटेल के दाएं पैर में गोली लग गई।
इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। फायरिंग के बाद बदमाश बाइक पर सवार हो फरार हो गए। स्वजन घायल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना के छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि इसके पूर्व थाना क्षेत्र के भीखाबांध एवं बालबंगरा में कई लोगों से बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने कर मामला चर्चा में है। बदमाश कभी भीखाबांध भैया बहिनी के आभूषण दुकानदार से तो कभी बालबंगरा में दवा दुकान से तो कभी प्रधानाध्यापक से तो कभी शिक्षक से रंगदारी मांग चुके हैं। इससे बदमाशों का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है।