दारौंदा: पांच व चार स्टार वाले विद्यालयों का होगा भौतिक सत्यापन

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत पोर्टल पर कराए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन में चार एवं पांच स्टार वाले जिले के 271 विद्यालयों का भौतिक सत्यापन होगा। इसके लिए जिला स्तर पर शिक्षकों को मूल्यांकन्र कर्ता बनाया गया है। इसके लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों के 53 शिक्षकों की सूची जारी की गई है। एक मूल्यांकनकर्ता द्वारा अधिकतम 10 विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कराया जा सकता है। इसके लिए किसी भी तरह के मानदेय का प्रावधान नहीं है। विद्यालयों का भौतिक सत्यापन पांच मार्च तक करना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार दारौंदा के मिथिलेश कुमार, कमलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, गोरेयाकोठी के तीन शिक्षक, सिवान सदर के तीन शिक्षक, बड़हरिया के पांच शिक्षक, हुसैनगंज के दो शिक्षक, लकड़ी नवीगंज के दो शिक्षक, रघुनाथपुर के दो शिक्षक, आदंर के एक शिक्षक, हसनपुरा के दो शिक्षक, बसंतपुर के के तीन शिक्षक, जीरादेई के चार शिक्षक, मैरवा के चार शिक्षक, नौतन के एक शिक्षक, गुठनी के एक शिक्षक, भगवानपुर हाट के सात शिक्षक, महाराजगंज के एक शिक्षक, सिसवन के तीन शिक्षक, दरौली के दो शिक्षक, पचरुखी के तीन शिक्षक सहित 53 शिक्षकों को मूल्यांकनकर्ता बनाया गया है। 31 जनवरी को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगा। इस दौरान मूल्यांकनकर्ता को भौतिक सत्यापन के लिए विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी जाएगी।